संशोधित समाचार
आयुष्मान योजना के पंजीयन के लिए विभिन्न वार्डो मे प्रत्येक बुधवार व शनिवार को विशेष शिविरो का आयोजन निगम द्वारा
देवास/ शासन की जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान का पंजीयन किये जाने के लिए कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सभी वार्डो मे विशेष शिविरो का आयोजन 30 नवम्बर से किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजना अन्तर्गत आयुष्मान पंजीयन के लिए विशेष शिविरो का आयोजन 30 नवम्बर से सभी वार्डो मे प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किया जावेगा, शिविरों का स्थल पूर्वानुसार ही रहेगा। आयुक्त ने सभी वार्ड क्षेत्रो के रहवासियो से अपील की है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र मे विशेष शिविरो मे आयुष्मान योजना अन्तर्गत पंजीयन कराकर शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ लें।