17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाएंगे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
जनसेवा अभियान में मिलेगा 33 योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ
हितग्राहियों का घर-घर जाकर होगा चयन, 45 ही वार्डों में गठित की टीम
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में गठित टीम की बैठक आयुक्त विशालसिंह चौहान ने ली। इस दौरान अभियान से संबंधित कार्ययोजना की जानकारी दी।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि शासन के 33 विभागों की जो संचालित योजनाएं हैं, उनमें से 27 योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम करता है। सभी संचालित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले इस हेतु गठित टीम के द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाना है। उनका पंजीयन भी किया जाना है। समय सीमा में सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले यही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
विभाग प्रमुख उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बताया कि अभियान को लेकर सभी 45 वार्डों में टीम गठित की है। प्रत्येक वार्ड में टीम लीडर बनाए हैं। इस दौरान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा गठित टीम में निगम वार्ड प्रभारी, पटवारी, आशा एवं आंंगनवाडी कार्यकर्ता रहेंगे। साथ ही वार्ड के जनप्रतिनिधिगण टीम के साथ सामंजस्य बनाकर इस योजना को सफल बनाएंगे। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि 45 ही वार्डों में कोई पात्र हितग्राही संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित ना हो। उपायुक्त ने बताया कि सर्वे में पात्र हितग्राहियों का फार्म भरा जाएगा। योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले लाभ में गठित दल के साथ जो कर्मचारी रहेंगे, उन्हें दस्तावेजों के साथ संपूर्ण जानकारी पात्र हितग्राहियों को देना होगी।