देवास मनाएगा नगर गौरव दिवस
शारदीय नवरात्रि में शहर में होगा ऐतिहासिक आयोजन
निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा, महाआरती में हजारों शहरवासी होंगे शामिल
कन्या भोज एवं भजन संध्या का होगा आयोजनदेवास। आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर देवास अपना स्थापना दिवस मनाएगा। यह स्थापना दिवस गौरव दिवस के रूप में होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सभी शहरवासियों की सहभागिता से किया जाएगा। नगर गौरव दिवस को लेकर सोमवार को विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में विधायक गायत्री राजे पवार  ने जनप्रनिधियों एवं जिला एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की । इसमें नगर गौरव दिवस मनाए जाने की तैयारियों एवं गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में विधायक गायत्री राजे पवार ने संबोधित करते हुए कहा कि  शहर की प्राचीन माता टेकरी शहर की पहचान है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम तीन दिवस भव्य पैमाने पर नगर गौरव दिवस के साथ देवास का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा।  गौरव दिवस सभी की सहभागिता से मनाएंगे। इसके लिए तीन दिन की रूपरेखा तैयार की गई है। तीन दिवस में भव्य पैमाने पर किये जाने वाले कार्यक्रमों में पहले दिन पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती एवं भजन संध्या, द्वितीय दिवस भव्य चुनरी यात्रा तथा तृतीय दिवस कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने तैयारियों की जानकारी से विधायक श्रीमंत पवार को अवगत कराया । बैठक में विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि नगर गौरव दिवस सारे शहर का आयोजन है और सभी समाजजनों की सहभागिता से ही आयोजन पूरी तरह से सफल होगा। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि दूसरे दिन निकलने वाली चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में शहर की मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर चलेंगी और यह यात्रा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से प्रारंभ होकर शंख द्वार पर पूजा अर्चना के साथ संपन्न होगी। सभापति रवि जैन ने कहा कि इस महोत्सव को उत्साह से मनाएंगे। महोत्सव के तीसरे दिन शहर की कन्याओं का पूजन कर उन्हें सम्मान पूर्वक भोजन करवाया जाएगा।
निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने विधायक को बताया कि देवास शहर में प्रवेश करने वाले सभी चार प्रमुख मार्गों पर आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी एवं चुनरी यात्रा मार्ग को विशेष रूप से सजाया जाएगा। इन तीन दिवसों में पौधा रोपण, रक्तदान शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जााएंगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, संयुक्त कलेक्टर टी प्रतीक राय, एडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान, एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त तनुजा मालवीय, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने आमजन से आग्रह किया है कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस सभी अपने घरों पर दीपक जलाएं तथा पुलिस परेड ग्राउंड पर होने वाली महाआरती एवं भजन संध्या में सम्मिलित होकर शहर का गौरव बढ़ाएं।