सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के लिये विधायक ने डेयरडेविल्स टीम लाँच की
देवास। अमृत महोत्सव के तहत देशभर में इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवास की डेयरडेविल्स टीम की लॉंचिंग देवास प्राधिकरण प्रांगण में की गई। इंडियन स्वच्छता लीग के तहत देवास के जलाशय व टूरिस्ट प्लेस को कैसे बेहतर बनाया जाये। शहर के प्रमुख जलाशयों पर्यटन स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के लिये लांचिंग कार्यक्रम किया गया जिसमें विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, निगम कमिश्रर विशाल सिंह चौहान, निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय, ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवास के समस्त युवाओं से अपील की गई कि इंडियन प्रीमियर लीग के तहत देवास के लिये बनाई गई लिंक पर जाकर देवास डेयर डेविल्स टीम में अपना रजिस्ट्रेशन करें और इस अभियान को सफल बनाएं। देवास ने जिस प्रकार स्वच्छता में कदम बढ़ाया है उसी प्रकार देवास के सिगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर एवं टूरिस्ट प्लेेस के लियेे कार्य करें। उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बताया कि 17 सितम्बर को शहर स्थित कालूखेड़ी तालाब, मीठा तालाब व माता टेकरी पर टूरिस्ट प्लेस पर सुबह 10 बजे से विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देवास डेयरडेविल्स टीम में ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी, गतिविधि नोडल अधिकारी एवं निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी एवं टीम के कप्तान अरूण तोमर रहेंगे।
देवास। अमृत महोत्सव के तहत देशभर में इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवास की डेयरडेविल्स टीम की लॉंचिंग देवास प्राधिकरण प्रांगण में की गई। इंडियन स्वच्छता लीग के तहत देवास के जलाशय व टूरिस्ट प्लेस को कैसे बेहतर बनाया जाये। शहर के प्रमुख जलाशयों पर्यटन स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने के लिये लांचिंग कार्यक्रम किया गया जिसमें विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, निगम कमिश्रर विशाल सिंह चौहान, निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय, ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी उपस्थित थे। इस अवसर पर देवास के समस्त युवाओं से अपील की गई कि इंडियन प्रीमियर लीग के तहत देवास के लिये बनाई गई लिंक पर जाकर देवास डेयर डेविल्स टीम में अपना रजिस्ट्रेशन करें और इस अभियान को सफल बनाएं। देवास ने जिस प्रकार स्वच्छता में कदम बढ़ाया है उसी प्रकार देवास के सिगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर एवं टूरिस्ट प्लेेस के लियेे कार्य करें। उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बताया कि 17 सितम्बर को शहर स्थित कालूखेड़ी तालाब, मीठा तालाब व माता टेकरी पर टूरिस्ट प्लेस पर सुबह 10 बजे से विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देवास डेयरडेविल्स टीम में ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी, गतिविधि नोडल अधिकारी एवं निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी एवं टीम के कप्तान अरूण तोमर रहेंगे।