आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कदम सिंगज यूज प्लास्टिक से आजादी की ओर
देवास। स्वच्छता के लिए नगर निगम की नई पहल आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव पर ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंंधन के क्षेत्र में कार्य करने वाली नगर पालिक निगम देवास की मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर एमआरएफसी को संचालित करने वाली संस्था मृत्युंजय जीवनधारा हेल्थ केयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट ओर सहयोगी संस्था मृत्युंंजय वेस्ट मेनेजमेंट एण्ड सर्विसेज द्वारा एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर बढते हुए एक वेब साइट प्लेटफार्म www.dwaste.in प्रारंभ किया है ओर इस वेबसाइट के माध्यम से देवास शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी के लिए दृढ़ संकल्पित होकर शहर के घरों से निकलने वाले सूखे कचरे में से प्लास्टिक के कचरे को अलग से वजन करके प्राप्त करने के लिए प्रदूषण रहित वाहन प्रारंभ किया है। संस्था के द्वारा यह वाहन एक दिन छोडकर वार्ड के रहवासियों से प्लास्टिक का कचरा वजन करके प्राप्त करेगा और माह के अंत में रहवासी के कुल देय कचरे के बदले में उन्हें संस्था द्वारा रिवार्ड के रूप में कॉटन का बेग या अन्य स्वच्छता सामग्री भेंट स्वरूप दी जावेगी। संस्था द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में वार्ड क्र. 3 आवास नगर से इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। धीरे धीरे शहर के सभी वार्डो में इसे प्रारंभ किया जावेगा। आजादी के पावन पर्व पर आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस वाहन को रवाना किया गया ।