8 जुलाई को कुछ क्षेत्रो मे नही होगा जल का वितरण

देवास/ नगर निगम जल प्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 6 जुलाई को बारिश अधिक होने से क्षिप्रा प्लांट पर नदी के पानी में अत्यधिक टर्बीडीटी होने के कारण पानी के शोधन में समय अधिक लगने से शहर का नियमित जलप्रदाय प्रभावित हुआ है। पानी टंकियो को भरने मे समय अधिक लग रहा है। इस कारण जल वितरण समय पर नही हो पा रहा है। पानी की कम मात्रा उपलब्ध होने के कारण जल प्रदाय 30 मिनट किया गया है।
दिनांक 8 जुलाई को निम्न टंकियो से जल प्रदाय किया जावेगा, जिसमे बजरंग नगर टंकी से मिश्रीलाल नगर, अनिलश्री नगर, गंगा नगर आदि क्षेत्र, तारणी कालोनी की टंकी से कालानीबाग, मोती बंगला आदि क्षेत्र, साकेत नगर टंकी से साकेत नगर, पुलिस लाईन, नूतन नगर आदि क्षेत्र, शंख द्वार टंकी से वार्ड क्रमांक 30, 31, 28, शिवोम स्टेट, भौसले कालेानी, अम्बेडकर नगर, बिहारीगंज आदि क्षेत्र, पठान कुआ टंकी से वार्ड क्रमांक 35, 36, 37 वारसी नगर, रेवाबाग, मोहसिनपुरा, मामनटोला, भेरूगढ आदि क्षेत्र, जेतपुरा टंकी से जैतपुरा गांव, गिरीराजधाम टंकी से आवास नगर, जमना नगर, संत रविदास नगर, वृंदावनधाम, ब्रजबिहार आदि क्षेत्र। शेष अन्य टंकियो जैसे अमोना, राजाराम नगर, रानीबाग, उत्तम नगर बडी टंकी, सनसिटी पार्ट—2 तथा नागदा से दिनांक 9 जुलाई को जल प्रदाय किया जावेगा।