7 अक्टुबर शुक्रवार को 5 वार्डो मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का आयोजन

देवास/ नगर निगम उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बताया कि अभियान को लेकर प्रत्येक वार्ड में टीम लीडर बनाए हैं। 7 अक्टुबर (शुक्रवार) को 5 वार्डो मे तुलजा विहार कालोनी तुलजेश्वर मंदिर, मधुबन कालोनी पानी की टंकी के पास, गंगा नगर शिव मंदिर, गायत्री गार्डन, ग्राम नगदा मे नागदा चौक सरकारी स्कुल के पास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरो का समय प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत घर—घर सर्वे किये जाने के साथ ही शिविरो का आयेजन भी किया जा रहा है। जिससे 45 ही वार्डों में कोई पात्र हितग्राही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित ना हो। उपायुक्त ने बताया कि घर—घर सर्वे में तथा शिविरो मे पात्र हितग्राहियों का फार्म भरा जाएगा। योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले लाभ में गठित दल के साथ  कर्मचारी रहेंगे। घर—घर आने वाली गठित टीम को  हितग्राहियो द्वारा दस्तावेजों के साथ संपूर्ण जानकारी देना होगी। जिसे टीम द्वारा जॉच कर कार्यवाही की जावेगी।