45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं – आयुक्त
देवास। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य सभी निर्धारित केन्द्रों पर किया जा रहा है। सभी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीसन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निर्धारित टीकाकरण केन्द्र पर टीके लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में निगमायुक्त विशाल सिंह चैहान ने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरीक टीकाकरण केन्द्र पर जाकर आवश्यक रूप से टीका लगवाएं साथ ही कोरोना संक्रमण से बचें। टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होनें लोगों से अपील की है कि वे बगैर मास्क पहने घरों से न निकलें। शासकीय रूप से सभी टीकाकरण केन्द्र पर टीका निरूशुल्क लगाया जा रहा है। आयुक्त ने बताया की संक्रमण से बचाव के लिए शहर में लगातार सेनेटाईजेशन का कार्य भी निरंतर जारी है।