31 मार्च तक जमा करवाएं कर सरचार्ज में छूट के साथ इनामी ड्रा में खुल सकता है इलेक्ट्रिक स्कूटर एलईडी, मोबाइल टेबलेट, वाटर प्यूरीफायर, मिक्सर, साइकिल सहित 101 इनाम भी

देवास। नगर निगम शहर में जो विकास कार्य करवाता है, उसमें करदाताओं द्वारा दिए गए करों की एक बड़ी भूमिका रहती है। करदाता समय पर कर जमा कर शहर के विकास में योगदान दे सकते हैं। करदाताओं को प्रेरित करने के लिए नगर निगम ने इस बार इनामों की एक तरह से बौछार कर दी है। लक्की ड्रॉ में इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित कई तरह के इनाम जीतने का मौका 31 मार्च तक है। जिस करदाता को यह पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा, उसे महंगा पेट्रोल खरीदने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्कूटर के साथ-साथ ढेरों इनाम लक्की ड्रॉ के माध्यम से करदाताओं को मिल सकेंगे।
नगर निगम शासन के निर्देशानुसार संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त 31 मार्च तक जमा कराने वाले करदाताओं को सरचार्ज में छूट दे रहा है। इस दौरान कर जमा करवाने वालों को लक्की ड्रॉ में शामिल होने का फायदा मिलेगा और सरचार्ज में छूट भी। इसके अतिरिक्त कचरा संग्रहण शुल्क के करदाता भी भूमि, भवन व कचरा संग्रहण शुल्क की राशि एक मुश्त जमा कराने पर निगम द्वारा अयोजित लक्की ड्रा में चयनित होकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने करदाताओं से अपील की है कि वे 31 मार्च तक अपने बकाया संपत्तिकर एवं जलकर की राशि एक मुश्त जमा करवाकर शासन द्वारा नियमानुसार दी जा रही छूट का लाभ अवश्य उठाएं।

मिलेंगे 101 पुरस्कार –
इनामी लक्की ड्रॉ में 101 पुरस्कारों की संख्या रखी गई है। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 मोबाइल टेबलेट, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 15 साइकिल है। पांचवां पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छठवां पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्यूरीफायर रखे गए हैं। बकाया करदाता अपने करों का भुगतान एक मुश्त कर इनामी प्रतियोगिता में चयनित होकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।