3 अगस्त को हुआ निगम परिषद का प्रथम सम्मेलन रवि जैन बने निगम परिषद अध्यक्ष

देवास/ नगर निगम की नवीन परिषद के परिषद अध्यक्ष रवि जैन बने। 3 अगस्त बुधवार को नगर निगम परिषद अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया मे भारतीय जनता पार्टी की ओर से रवि जैन तथा कांग्रेस पार्टी की ओर से अनुपम टोप्पो के निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा कराई गई। 45 पार्षद एवं महापौर ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमे रवि जैन को 40 मत तथा अनुपम टोप्पो को 6 मत प्राप्त हुए इस प्रकार रवि जैन को  40 मतो से निर्वाचित होने पर कलेक्टर द्वारा निगम परिषद अध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही अपील समिती का निर्वाचन भी पीठासीन अधिकारी कलेक्टर द्वारा कराया गया। अपील समिती मे नव निर्वाचित सदस्य भूपेष ठाकुर, दीपेश कानूनगो, आलोक साहू तथा दिव्या नितीन आहूजा निर्वाचित हुये। नव निर्वाचित निगम परिषद अध्यक्ष रवि जैन का स्वागत विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार, महापौर गीता अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, नव निर्वाचित पार्षदो एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी सहित कई भाजपा पदाधिकारियो के द्वारा किया गया।