25 26 27 दिसंबर को देवास शंकरगढ़ पहाड़ी पर आयोजित एडवेंचर में नगर निगम सिटी बस सशुल्क एडवेंचर रोड पर उपलब्ध रहेगी
देवास । दिनांक 25 26 27 दिसंबर को देवास शंकरगढ़ पहाड़ी पर आयोजित एडवेंचर में होने वाले सभी खेल गतिविधि सपोर्ट संबंधित खेल एवं अन्य बाइक स्टंट आदि होने वाले अन्य गतिविधियों में भाग लेने एवं शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन की दृष्टि से मूर्त रूप देने के लिए आयोजित एडवेंचर में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों एवं आम नागरिकों के लिए देवास नगर निगम सिटी बस सशुल्क एडवेंचर रोड पर उपलब्ध रहेगी बस रूट इस प्रकार है- रसुलपुर, अमोना, मधुमिलन चौराहा, टाटा चौराहा, विकास नगर, बावडिया, कैलादेवी चौराहा, वन मंडल, इंदिरा गांधी प्रतिमा, उज्जैन तिराहा, महात्मा गांधी बस स्टेण्ड, भोपाल चौराहा, भोपाल बायपास चौराहा, राजोदा चौराहा से होते हुए शंकरगढ पहाड़ी पर आयोजित प्रोग्राम हेतु 3 दिवस हेतु उपरोक्त रूट मार्ग से सशुल्क सुविधा नगर निगम देवास द्वारा उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बांगर गांव, अमलतास हास्पिटल, बांगर, उज्जैन बायपास तिराहा, इटावा, जीडीसी कॉलेज, अम्बेडकर नगर प्रतिमा, महात्मा गांधी बस स्टेण्ड, भोपाल चौराहा, बायपास चौराहा राजोदा चौराहा होते हुए शंकरगढ हेतु भी सशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।