25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान महाअभियान के अन्तर्गत नागरिको को लगेगें द्वितीय डोज के टीके

देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव के लिये पुन: टीकाकरण महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के नेतृत्व मे आम नागरिको के सहयोग से चलाया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने सभी सामाजिक संस्थाओ एवं क्रायसिस मेनेजमेंट संस्था एवं सभी  सहयोगी संस्थाओ तथा आम नागरिको से चलाये जाने वाले इस टीकाकरण महाअभियान मे अधिक से अधिक सहयोग देकर वेक्सिनेशन का ़िद्वतीय डोज लगाये जाने के लिये एवं शासन लक्ष्यानुरूप टीकाकरण किये जाने के लिये जिन नागरिको को टीकाकरण का द्वितीय डोज नही लगा है, उन सभी नागरिको को निर्धारित स्थानो पर टीकाकरण किये जाने हेतु प्रेरित कर टीका लगवाने मे पूर्णत: सहयोग प्रदान कर इस महाअभियान के सहभागी बनने की अपील की है। टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस महाअभियान मे टीका केन्द्रो के निर्धारित स्थानो के अलावा आम नागरिको की सुविधा के लिये नये केन्द्र भी खोले जा रहे है।