23 टीका केन्द्रो के साथ ही 3 नवीन टीका केन्द्र ओर खोले गये

देवास।  महाटीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण के कार्य को ओर अधिक गति से किये जाने के लिये 23 टीकाकरण केन्द्रो के साथ ओर नये टीका केन्द्र वार्डो मे खोले गये है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि आम नागरिको मे टीका लगवाये जाने के उत्साह एवं केन्द्रो मे कोई असुविधा न हो इस हेतु 3 नवीन केन्द्र ओर खोले गये है जिससे टीकाकरण मे ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाये जाने मे सुविधा होगी।