15 वर्ष से 17 वर्ष् तक के बालक, बलिकाओ का अनिवार्य होगा टीकाकरण

देवास/ बढते कोविड संक्रमण के खतरे व तेजी से फेल रही तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिये सभी को टीका लगवाना अनिवार्य है। शासन निर्देशानुसार अतिशीघ्र 15 वर्ष से 17 वर्ष् तक के बालक, बलिकाओ का टीकाकरण किया जाना है। शासन निर्देशानुसार टीकाकरण किये जाने हेतु की गई तैयारियों के लिये कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा बैठक आहूत की गई। जिसमे संबंधित विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओ, शासकीय एवं अ?शासकीय शिक्षण संस्थाओ, देवास शहर काजी प्रतिनिधी, शिक्षा विभाग, महिला बालविकास से बैठक मे उपस्थित सभीजनो से बैठक के दौरान चर्चा की। जिसके अन्तर्गत वर्ष 2007 मे जन्म लिये गये बालक एवं बालिकाओ को वेक्सिनेशन महा अभियान के तहत प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु वैक्सिनेशन महा अभियान चलाया जाकर सभी शासकीय, अशासकीय संस्थान स्कुल एवं कोचिंग संस्थान एवं मदरसो मे पढने वाले बालक एवं बलिकाओ को प्राथमिकता से टीके लगाये जाना है इस हेतु सभी संस्थानो से सूची उपलब्ध कराने हेतु संचालको को भी निर्देशित किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी संचालक यह भी सुनिश्चित करेगें कि संस्थान व कोचिंग संस्थानो मे कोविड गाईड लाईन के कारण बच्चे नही आ रहे है। किन्तु संस्थानो के पास उपलब्ध रेकार्ड अनुसार 15 से  17 वर्ष की आयु के बच्चो को गाईड लाईन अनुसार केवल टीकाकरण हेतु संस्थानो मे  बुलाकर या पास के टीकाकरण केन्द्र मे उनका टीकाकरण करवाया जाना होगा। संस्थानो मे टीकाकरण कार्य हेतु संस्थान की सूचना अनुसार टीकाकरण टीम उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शासन निर्देशो का पालन नही होने की स्थिती मे संस्थानो पर कार्यवाही की जावेगी। बैठक मे सामाजिक संस्थाओ मे जैन समाज से राजेश जैन, राजेन्द्र जैन, सिख समाज से श्री जूनेजा, शहरकाजी प्रतिनिधी बब्बु खॉ, अशासकीय संस्थान से दिनेश मिश्रा, स्वामी विवेकानंद सामाजिक समिती से प्रतिनिधी आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।