15 नवम्बर भोपाल महा सम्मेलन को लेकर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

देवास/ 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को आदिवासी समाज के गौरव भगवान बिरसा मुंडाजी की जयंती पर शासन निर्देशानुसार भोपाल मे आयोजित महा सम्मेलन मे भाग लेने जाने के लिये देवास मे बडवानी जिले से आने वाले जनजातीय समुदाय के लोगो के लिये नगर निगम द्वारा तैयारियां की गई है। तैयारियों को लेकर कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान समुदाय के लोगो के एक दिवस पूर्व देवास आगमन पर उनकी सुविधाओ हेतु उनके ठहरने, स्वल्पहार, भोजन, पीने के पानी की समुचित व्यवस्थाओ सहित महा सम्मेलन मे भाग लेने हेतु बसो के माध्यम से भोपाल पहुॅचाने की व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस हेतु आयुक्त के द्वारा निगम के अधिकारियो कर्मचारियो की ड्युटी भी लगाई गई है, जो उक्त व्यवस्था हेतु सौंपे गये दायित्वो के निर्वाहन के लिये तैनात रहेगें। इसी कडी मे बैठक मे आयुक्त द्वारा अन्य विभाग के विभाग प्रमुखो को उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओ मे स्वल्पहार एवं भोजन व्यवस्था के लिये जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा कर व्यवस्थाओ को संज्ञान मे लिया तथा अन्य विभाग से व्यवस्थाओ मे लगाये गये अधिकारियो व कर्मचारियो को सौंपे गये दायित्वो को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक मे एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, यातायात डी.एस.पी. किरण शर्मा, सी.ई.ओ. जनपद डॉ. मारीषा शिन्दे व अन्य विभाग प्रमुखो एवं ड्युटी पर तैनात किये गये अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।