12 दिसम्बर को लोक अदालत मे करदाताओ की सुविधाओ हेतु व्यवस्था निगम द्वारा की जावेगी

देवास/ 12 दिसम्बर 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमे बकाया संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकाने किराया की राशि जमा कराने पर करो पर लगने वाले सरचार्ज ( अधिभार) मे छूट दी जावेगी। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के दिवस निगम के नवीन कार्यालय मे संपत्तिकर के 5 तथा जलकर के 5 एवं लायसेंस शुल्क के 1 एवं दुकान किराये का 1 अतिरिक्त काउंटर तथा न्यायालय परिसर मे संपत्तिकर के 2 तथा जलकर के 2, लायसेंस शुल्क का 1 विशेष काउंटर चालू रहेंगे तथा निगम के बस स्टेण्ड ईटावा पर झोन कार्यालय मे संपत्तिकर का 1, जलकर का 1, दुकान किराया का 1, लायसेंस शुल्क के 1 काउंटर चालु रहेगें। इसी प्रकार माताजी पेडी के सामने स्थित भगवती द्वार सराय पर झोन कार्यालय मे संपत्तिकर का 1 जलकर का 1 दुकान किराया का 1 तथा लायसेंस शुल्क का 1 काउंटर चालु रहेगें। लोक अदालत के दिवस निगम कार्यालय तथा झोन कार्यालयो मे प्रातः 9.30 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा न्यायालय परिसर मे प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक काउंटर खुले रहेगें। निगम द्वारा करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उपभोक्ताओ के संपत्तिकर, जलकर भरने की जानकारी समस्या निराकरण का सूचना काउंटर तथा बैठक व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था की