12 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन, बकाया संपत्तिकर, जलकर सरचार्ज पर मिलेगी छूट

देवास/नगर पालिक निगम, आयुक्त विषाल सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर 2020 (षनिवार) को आयोजित नेषनल लोक अदालत मे संपत्तिकर कि बकाया 50 हजार रुपये तक कि राषि मे लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) मे 100 प्रतिष्त तथा 50 हजार से अधिक एवं 1 लाख तक 50 प्रतिष्त तथा 1 लाख से अधिक संपत्तिकर बकाया राषि पर 25 प्रतिष्त कि छुट अधिभार (सरचार्ज) मे दी जावेगी। इसी प्रकार जलकर कि बकाया राषि 10 हजार पर 100 प्रतिष्त 10 हजार से अधिक एवं 50 हजार तक 75 प्रतिष्त अधिभार कि छुट एवं 50 हजार से अधिक बकाया राषि पर 50 प्रतिष्त कि अधिभार मे छुट दी जावेगी।
निगम स्वामित्व कि मार्केट दुकान किराये के ऐसे प्रकरण (बकाया राषि) 20 हजार रुपये तक 100 प्रतिष्त अधिभार मे छुट एवं 20 हजार से अधिक एवं 50 हजार तक बकाया होने पर 50 प्रतिषत अधिभार मे छुट एवं 50 हजार से अधिक राषि पर लगने वाले अधिभार मे 25 प्रतिष्त कि छुट दी जावेगी।