10 हजार से अधिक पात्र हितग्राहियो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का दिया लाभ
देवास। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को प्राप्त हो जिससे वे अपने स्वंय के व्यवसाय से स्वंय व अपने परिवार का पालन पोषण कर बच्चो को अच्छी षिक्षा दे सकें इस उद्देश्य को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से पात्र हितग्राहियो को नगर निगम द्वारा संचालित उक्त योजना से 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार तक के ऋण दिये गये जिससे वे अपना स्वरोजगार चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उक्त योजना हेतु देवास नगर निगम को शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अन्तर्गत 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार के ऋणो मे देवास नगर निगम ने लक्ष्य पूर्ण किया। निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र मे पात्र 10 हजार 6 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण का ऋण वितरण कर लक्ष्य पूर्ण किया गया। जिन हितग्राहियो का 10 हजार एवं 20 हजार का ऋण पूर्ण हो गया है वे पुन: 20 हजार एवं 50 हजार का ऋण नगर निगम एनयुएलएम शाखा से प्राप्त कर अपने रोजागर को ओर आगे बढाते हुए पात्र हितग्राही आवेदन कर योजना का लाभ लेवें।