हितगाहीयो के डटाबेस मे अपने परिवार के छुटे हुए सदस्यो का आधार नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज करवायें
देवास/ नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम 2013 एवं वन नेशन वन कार्ड योजनान्तर्गत पात्रता पर्ची के माध्यम से राशन प्राप्त करने वाले सभी पात्र गणमान्य नागरिको से अपील की है कि वे पात्र हितगाहीयो के डटाबेस मे अपने परिवार के छुटे हुए सदस्यो का आधार नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज करवायें, जिससे आपको शासन के नियमानुसार राशन प्राप्त होता रहे। इस हेतु हितग्राही अपना राशन प्राप्त करने वाली राशन की दुकान या समग्र कार्यालय मलहार स्मृति मंदिर भवन या उपनगरिय बस स्टेण्ड ईटावा पर स्थापति कार्यालय मे सम्पर्क कर शेष बचे सदस्यो के आधार नम्बर दर्ज करवायें, ताकि आपको बगैर बाधा के राशन प्राप्त होता रहे, आधार नम्बर दर्ज नही होने की स्थिती मे राशन से वंचित रहेगें।