हराभरा शहर हेतु रविवार से शहर मे पौधा रोपण कार्य प्रारंभ- आयुक्त सफाई पखवाडे अन्तर्गत शहर मे विशेष सफाई अभियान

हराभरा शहर हेतु रविवार से शहर मे पौधा रोपण कार्य प्रारंभ- आयुक्त
सफाई पखवाडे अन्तर्गत शहर मे विशेष सफाई अभियान
देवास/ वृक्षारोपण मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा अनूठी कार्य प्रणाली देवास शहर के लिये एवं शहरवासियो को स्वच्छ हवा मिले इस हेतु पौधा रोपण कार्य 12 जुलाई (रविवार) से प्रारंभ किया जावेगा। आयुक्त ने कहा कि देवास शहर मे पेड, पौधो की अधिकाधिक मात्रा मे कमी है। पेड है तो पानी है, पानी है तो जीवन है। इस संकल्प के साथ आयुक्त द्वारा शहरवासियो को निगम के माध्यम से घरो घर पौधा पहुॅचाने का कार्य रविवार से किया जाना प्रारंभ किया जावेगा। आयुक्त ने पिछले दिनो कार्यक्रम मे पौधारोपण हेतु घरो घर पौधा पहुॅचाने तथा उस पौधारोपण की कार्यशेली तथा उसे जीवित रखने की अनूठी बाते बताई तथा इसका रोपण तथा उसके रखरखाव के बारे मे बताया था। आयुक्त ने बताया कि घरो घर पौधा पहुॅचाने के कार्य मे रहवासियो का सहयोग मिलने की पूरी-पूरी आशा ही नही विश्वास है। पूर्व कार्यक्रम मे वृक्षा रोपण, सफाई पखवाडे के बारे मे बताये जाने पर लगभग 35 से 40 संस्थाओ द्वारा इस वृक्षापोण कार्य मे सहभागी बनने की बात कही, साथ ही घरो घर पौधा पहुॅचाने के कार्य की सराहना की जा रही है। आयुक्त ने आगे बताया कि सफाई पखवाडे से एक ओर कोरोना संक्रमण तथा मौसमी बीमारी के संक्रमण का बचाव हमारे देवास वासियो का होगा। दुसरी ओर शुद्ध हवा, शुद्ध वातारवरण के लिये जनता के सहयोग से पौधारोपण का कार्य बडे रूप  मे रविवार से किया जाना प्रारंभ करेगें। शहर के गार्डनो पर आयुक्त द्वारा फोकस करते हुये गार्डनो को हराभरा करने के साथ ही विकसित करना भी जरूरी बताया। इस प्रयास मे आयुक्त ने कहा कि निगम तो है ही साथ ही गार्डन को उस एरिये, मोहल्ले के रहवासियो का सहयोग रख रखाव तथा हर पौधे को एक वर्ष तक जीवित रखने के संकल्प के साथ ही उन पौधो को एक तरह से गोद लेना चाहिये। जिससे हम हमारे बुर्जुगो, बच्चो को प्रतिदिन सुबह शाम शुद्ध ताजा हवा दे सकें। एक ओर सफाई पखवाडा प्रारंभ होने से शहर मे सफाई कार्य व्यापक रूप से अधिकाधिक दिखना प्रारंभ हो गया है। इस बारे मे आयुक्त ने चर्चा मे कहा कि मेरे द्वारा सफाई पखवाडा कार्य को शुरू करवाना शहर को ओर ज्यादा साफ रखना है। इसमे निगम की स्वास्थ्य विभाग, निगम लोक निर्माण विभाग टीम का पुरा प्रयास है। दिन ओर रात की सफाई से शहर स्वच्छ हो इस हेतु एक दिन मे 5 झोन के वार्डो मे सफाई कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। उसकी सराहना अब देवास के रहवासियो द्वारा की जा रही है। आम नागरिको को कहना है कि हमारा शहर स्वच्छता मे देश मे 10 वें नम्बर पर आया था, किन्तु विगत वर्षो मे स्वच्छता मे पिछड गया। नागरिको का कहना है कि हम देवास को पुनः 10 के अन्दर लाकर रहेगे। हम निगम की टीम के साथ हमारे वार्ड, मोहल्ले मे साफ-सफाई रखने के लिये निगम टीम के साथ है।। आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा आम नागरिको को विश्वास दिलाया कि हमारी भी कोशिश, भरपूर प्रयास से एवं आपके सहयोग से हम स्वच्छता अभियान 2021 की तैयारी मे जुट गये है। जरूर कामयाब होगें। आम नागरिको के बगैर हम देवास को स्वच्छ नही रख सकते है। ऐसे आपके सहयोग के साथ सफाई पखवाडा निरंतर चलाकर देवास के आम नागरिको की समस्याओ का निराकरण करते रहेगें। साथ ही बारीश के कारण किचड वाले स्थानो पर भी मुरम डालकर किचड से उस एरिये के नागरिको की समस्याओ का निराकरण करेगें। आयुक्त द्वारा पखवाडे मे जनता का सहयोग पौधारोपण मे सहयोग के साथ ही घर से बाहर के कार्यो मे मास्क लगाकर रखने को कहा है।