स्व सहायता समूह कार्पोरेट लिंकेज पर बैठक

देवास । नगर पालिक निगम देवास में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह कार्पोरेट लिंकेज की बैठक निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में स्व सहायता समूह के प्रतिनिधि अपने उत्पाद जैसे लेदर बैग, रेग्जिन बैग, साफ्ट टायज, सीनरी, लहंगा चुनरी, चूडिय़ां, अगरबत्ती, गणेश जी, गिफ्ट प्रोडक्ट, मेकरम आदि के साथ लगभग 50 स्व सहायता समूह की बहनें उपस्थित हुई। साथ ही लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सहसचिव समीर मूंदड़ा उपस्थित हुए। बैठक में स्व सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद बताये तथा लघु उद्योग भारती द्वारा उत्पादों की गुणवत्ता सुधार व मार्केटिंग की तकनीकी सहयोग करने हेतु कहा गया। बैठक में सिटी लेवल फेडरेशन अध्यक्ष मोनिका कुशवाह द्वारा मार्केटिंग की आवश्यकता को बताया गया। साथ ही रानी मोदी व सोनिया द्वारा समूहों को उत्पादन निर्माण की सही कीमत मिल सके इसके बारे में बताया। समीर मूंदड़ा ने दीवाली पर दीपक व लाईट, झालर का कार्य किया था तथा उससे महिलाएं कैसे लाभांवित हो सकती है यह बताया। आयुक्त ने कहा कि हम ऐसे प्रयास करे कि सभी कार्यरत महिलाओं को और ज्यादा रोजगार मिल सके। बाजार में ज्यादा लगने वाले प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा मेंं बनाए जिससे उसकी सेलिंग भी ज्यादा हो। हम कोशिश करेगे कि आप हम ऐसा सिस्टम तैयार करें कि प्रोडक्ट बनाना तथा उसके सप्लाय तक की व्यवस्था हो। आपके सहायोग से प्रोडक्ट तैयार होंगे ओर उसेे सेल भी आप ही करेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके तथा समूूह की महिलाओ के साथ अन्य गृहणी महिलाएं भी इसका लाभ ले सकें। बैठक में उपायुक्त तनुजा मालवीय, नगर परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप, आशीष जाधव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।