स्वनिधि महोत्सव 24 जुलाई रविवार को
देवास। स्वनिधि महोत्सव मल्हार स्मृति मंदिर में 24 जुलाई रविवार को शहर के सभी पथ विक्रेताओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें पथ विक्रेताओं के बच्चों के बीच में ड्राइंग, गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सभी पथ विक्रेता परिवार सहित अनिवार्य रूप से आए। इस दौरान पथ विक्रेताओं के बच्चों के लिए निशुल्क मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें मिकी माउस, ट्रेन, झूले आदि सम्मिलित है।