स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जुटा पूरा नगर निगम अमला नगर निगम ने की तैयारी

देवास। आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की पूर्ण तैयारी के लिए निगम द्वारा कमर कस ली गई हे। निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ विभागीय अन्य कर्मचारियों को भी कार्य दिया गया। अधिकारी कर्मचारी, सफाई मित्रों के साथ निगम सहयोगी टीम एनजीओ द्वारा स्वच्छता कार्य में जु ट गये हे। इसे लेकर आयुक्त के निर्देशन पर उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बैठक ली। बैठक में विभाग प्रमुखों के साथ अधिकारियों को भी स्वच्छता मानीटरिंग करने एवं वार्डो में सुबह शाम को भ्रमण कर जानकारी लेने के निर्देश दिये। दूसरी ओर सभी वार्डो में वार्ड प्रभारियों के साथ अतिरिक्त कर्मचारियो को लगाया गया। जो वार्डो में होने वाली सफाई व्यवस्थाओं में रहवासी क्षेत्रों से कचरा संग्रहण तथा गीला सूखा कचरा, सी एन डी वेस्ट, नाला नालियों की सफाई के साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में दोनों समय सफाई व्यवस्था होना, लीटर बीन की चेकिंग, व्यवसायिक क्षेत्रों में दो डस्टबीन अनिवार्य होना, लीटरबीनों की पूरी व्यवस्था चेक करना, डिवाइडरो की सफाई, सर्विस रोड एवं सभी प्रमुख चौैराहों, मार्गो की दोनों समय सफाई कार्य, डोर टू डोर वाहनो के कचरा संग्रहण को चेेक करना, गाडियों में गीला सूखा कचरा अलग अलग कर डालना इत्यादी के साथ ही तीसरी डस्टबीन भी चेक करेंगे जिसमें घरेलूूू अपशिष्ट पदार्थ अलग से डालना है की व्यवस्था को देखना, आयुक्त ने उपायुक्त तनुजा मालवीय को निर्देश दिये कि प्रात: 7 बजे प्रतिदिन निगम प्रांगण में ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी, वार्ड प्रभारियों की उपस्थिति चेक करेंगे। तत्पश्चात अपने वार्डो में ड्यूटी पर जाएंगे, साथ ही उपायुक्त को प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने हेतु निर्देशित किया।