स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के दौरान लकडी व कोयले की भट्टीयो को बंद करवाया जा रहा है

देवास/ नेशनल क्लिन एयर प्रोग्राम एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के अन्तर्गत नगर निगम देवास की टीम द्वारा होटल, रेस्टोरेंट एवं दुकानो पर उपयोग की जा रही लकडी एवं कोयले की भट्टीयो को पूर्णत: बंद करने हेतु निगम द्वारा वृह्द अभियान चालाया जा रहा है। निगम टीम द्वारा प्रतिदिन व्यवसाईक क्षेत्रो का भ्रमण किया जा रहा है। जिसमे अमानक पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले व्यवसाईयो पर तथा सार्वजनिक रूप सीएनडी वेस्ट मटेरियल डालकर गंदगी फैलाने पर भी चालानी कार्यवाही निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 7 से 8 लकडी एवं कोयले की भट्टीयो को बंद करवाया जा चुका है। भट्टीयो के जलने से शहर के वायु गुणवत्ता पर प्रभाव पडता है। वायु की गुणवत्ता मे सुधार आये एवं शहरवासी स्वच्छ हवा प्राप्त कर सके इस हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। जो निरंतर जारी रहेगा।