स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अन्तर्गत स्थानिय मल्हार स्मृति ऑडोटेरिम हॉल मे नगर निगम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के संबंध मे जानकारी दी गई। जिसमे शहर को 4 आर सभी 4 झोनो मे रखेगें जिसमे सभी कालोनियो से 4 आर कालोनी को चयनित किया जावेगा। इस संबंध मे पीआईयु डॉ. हिमांशु शुक्ला द्वारा स्वच्छता के संबंध मे चर्चा कर जानकारी दी गई की 4 तरह के कुढे, कचरे एवं उनके प्रथक्कीकरण के विषय मे वार्डो मे जागरूकता अभियान चलाया जाकर जानकारी दी जावेगी। इस हेतु कार्यशाला मे स्वच्छ सर्वेक्षण मे पूछे जाने वाले 7 सवालो के बारे मे भी झोनल एवं दरोगाओ, एसबीएम डिवाईन सदस्यो को जानकारी दी गई। पीआईयु, डॉ. शुक्ला द्वारा 4 आर सिद्धांत के संबंध मे जानाकरी देते हुये बताया कि 4 आर सिद्धांत अर्थात रिडयुस, रीयुज, रीसायकल, रीप्युज आदि के बारे मे विस्तार से समझाया गया। डॉ. शुक्ला द्वारा बताया कि किस तरह हम 4 आर सिद्धांत को अपनाकर पुराने फटे टायर, प्लास्टिक, पेपर, कॉच की बोतल इत्यादी का पुनः प्रयोग कर उनका सौंदर्यिकरण कर अपने प्रयोग मे ला सकते है। साथ ही उनके द्वारा 4 बीन कॉन्सेप्ट के बारे मे बताया की गीला कचरा, सुखा कचरा, संक्रमित कचरा, घरेलु हानिकारक कचरा को अलग-अलग कर स्वच्छता सर्वेक्षण नियमो का पालन कर हमे देवास शहर को स्वच्छ देवास, स्वस्थ्य देवास बनाना है। कार्यशाला मे निगम एसबीएम नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर एवं विशाल जगताप सहित झोन प्रभारी तथा समस्त वार्ड दरोगाउपस्थित रहे।