स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत सफाई कार्य निरंतर जारी

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अन्तर्गत शहर मे दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई कार्य निगम की टीम द्वारा निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शहर के व्यवसायिक क्षेत्रो सहित महात्मा गॉधी बस स्टेण्ड, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड व प्रमुख स्थानो पर स्वीपींग मशीन व सफाई मित्रो द्वारा झाडू लगाकर सफाई की जा रही है। इसी प्रकार निगम द्वारा प्रमुख स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की सफाई भी निरंतर रूप से की जा रही है साथ ही नालियो एवं चेम्बरो की सफाई कर उससे निकलने वाली गाद को उठवाये जाने का कार्य भी निगम की टीम द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है।