स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के साथ आयोजित किया प्लॉग रन

देवास/स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अन्तर्गत प्लॉग रन 25 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे शहर के विभिन्न वार्डो में शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ एवं स्व सहायता समूहो व नगर निगम की पूरी टीम के साथ प्लॉग रन आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत सभी स्कुल के बालक एवं बालिकाओ के द्वारा रैली के रूप मे सम्मिलित होकर वार्डो एवं मोहल्लो व शहर के मुख्य मार्गो से स्वच्छता का संदेश देते हुये कुछ-कुछ स्थानो पर अव्यवस्थित रूप से डला हुआ गीला एवं सुखा कचरा उठाते हुये नागरिको को स्वच्छता की प्रेरणा एवं प्रेरित करते हुये स्वच्छ देवास, सुन्दर देवास, दौडेगा देवास, जीतेगा देवास, दौडेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा मध्यप्रदेश का बैनर बोर्ड हाथो मे लेते हुये देवास शहर को स्वच्छता मे नम्बर वन पर लाने के लिये 17 किलो मीटर मे 4 हजार बच्चो के साथ प्लॉग रन किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल व सभी शिक्षण संस्थाओ के पदाधिकारीयो सहित नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी प्लॉग रन के दौरान उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न स्थानेा पर ब्रांडएम्बेसडर पदाधिकारी एवं स्कुल संचालक संघ एवं कलेक्टर श्री शुक्ला, जिलाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।