स्वच्छता को लेकर निगम ने की चालानी कार्यवाही

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शासन निर्देशानुसार गाईड लाईन अनुसार निगम द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। शहर में निरंतर सफ ाई कार्य, नाला सफ ाई, नाली सफ ाई, गाजर घास कटाई आदि के कार्य किये जा रहे है। इसी के अंतर्गत अमानक पोलिथिन मुक्त शहर पर कार्यवाही कर चालानी कार्यवाही तथा सीएनडी वेस्ट से एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही की गई। नगर निगम द्वारा विध्वंस अपशिष्ठ संग्रहण करने के लिए टीम गठित की। गठित टीम द्वारा एकत्रित की गई निर्माण एवं विध्वंस अपष्ठि की कुल मात्रा लगभग 8 टन जिसे उठाया जाकर नियत स्थान पर डाला गया साथ ही संबंधितों पर 4500 रू की चालानी कार्यवाही की गई। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि निगम द्वारा स्वच्छता के तहत देवास को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए इस प्रकार की प्रक्रिया को हम अपनाकर वार्डो में जहां सीएनडी वेस्ट पड़ा है या नागरिकों द्वारा जहां पर इस प्रकार का अपश्ष्ठि एकत्रित किया गया है उसे उठाया जा रहा है। निर्माण एवं विध्वंस का मलबा जो निगम को मिला है उसे उठाकर संबंधितों के चालना बनाए जा रहे है। श्री अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे देवास शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए सहयोग करें।