सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने, बिना मास्क के निकलने, सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही, शहर मे दिन के साथ रात्री मे भी सफाई कार्य निगम द्वारा


देवास/ शहर मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने, बिना मास्क पहने शहर मे निकलने वाले राहगीरो व सार्वजनकि स्थानेा पर गंदगी करने पर नगर निगम की टीम द्वारा राशि रूपये 2950 की चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर घर से बाहर शहर मे निकलने पर मास्क अवश्य लगावें तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें व सार्वजनिक स्थानेा पर गंदगी न करें। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा शहर मे साफ-सफाई कार्यो को करने हेतु दिन के साथ-साथ रात्रीकालीन सफाई कार्य भी निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत व्यवसाईक क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई की जा रही है। जिससे व्यापारीक प्रतिष्ठानो के आस-पास के क्षेत्रो की सफाई की जाकर उससे निकलने वाले कचरे का निपटान भी निगम द्वारा तत्काल किया जा रहा है।