सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर आयुक्त ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय के संचालकों के साथ बैठक आहूत की

देवास/ सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक कक्ष मे शहर के होटलो, रेस्टोरेंटो, भोजनालयो के संचालकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा सभी बड़े होटल संचालकों को आगामी होने वाले समस्त आयोजनों को जीरो वेस्ट रखने हेतु प्रेरित किया गया व जीरो वेस्ट आयोजन क्रियान्वन हेतु प्रशिक्षित किया गया गया एवं संचालकों को होटल परिसर मे 3 आर के स्लोगन मेसेज अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने हेतु समझाइश दी गई तथा कहा कि सभी होटलों, रेस्टोरेंटों व भोजनालयो के परिसर मे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्व से पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा सभी संचालकों को गीले व कचरे को कचरा वाहन मे न देकर ऑन साइट वेस्ट प्रोसेसिंग अर्थात कम्पोस्ट मशीन के माध्यम से खाद बनाकर उसका प्रयोग गार्डन के पेड़ पौधों मे करने हेतु कहा गया। आयोजनो के दौरान केवल पर्यावरण हितैषी वस्तुओं को प्रयोग किए जाने लिए सहमति बनाई गई।