सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमैन और सैनिटरी बेलदारों की प्रशिक्षण कार्यशाला

देवास/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम के स्वास्थ विभाग मैं कार्यरत सीवरेज / ड्रेनेज कर्मचारियो के द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए उनकी सुरक्षा उपायों और कानूनी मानदंडों पर सीवरमैन और सैनिटरी बेलदारों की प्रशिक्षण कार्यशाला आहूत की गई। जिसमे इन्दौर से आए एन.एस.के.एफडीसी एवं एस.सीजी सर्टिफाइड प्रशिक्षु कृष्णकांत के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला मे स्वास्थ्य कर्मचारी जो ड्रेनेज मंर उतर कर कार्य करते हैं उन्हें अपने किये जाने वाले कार्यो के लिए सुरक्षित तरीके एवं मशीनों, उपकरणो के उपयोग पर जोर देकर उनके नियम एवं कानून से अवगत कराया गया। कार्यशाला के प्रथम चरण मैं 20 से ज्यादा कर्मचारियो को प्रशिक्षण प्राप्त हुआ तथा यह प्रशिक्षण का दूसरा एवं तीसरा चरण भी जारी रहेगा। प्रशिक्षण से नगर निगम मे सीवर एवं सैप्टेज से संबंधित कार्य करने वाले निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।