सी.एम. हेल्प लाईन एवं टीएल बैठक के साथ आयुक्त ने की विकास कार्यो की समीक्षा


देवास। आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा सीएम हेल्प लाईन एवं टीएल पत्रों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें सीएम हेल्प लाईन पर समस्या का निवारण एल.1 पर करना सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रमुखों को कहा गया। आयुक्त द्वारा एल.2, एल.3 पर जाने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधितों को एल.1 पर ही समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही टाईम लिमिट के कार्यो के पत्रों को समय सीमा में कार्यवाही निराकृत करने के भी निर्देश दिए गए।
आयुक्त श्री सिंह ने चल रहे विकास कार्यो पर भी चर्चा की जिसमें कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंंधित विभाग प्रमुखों को दिए गए। मीठा तालाब पर पौधा रोपण तथा साफ सफाई के साथ बच्चों के मनोरंजन केे लिए कार्य योजना तैयार किए जाने हेतु प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी को निर्देश दिए गए। एन.जी.टी द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली गई तथा एन.यू.एल.एम.द्वारा पथ विक्रेता कार्यशील पूंजी ऋण बैंक से उपलब्ध कराने के संबंध में प्रभारी जगताप को इस संबंध में बैकों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य में प्रगति लाने को कहा गया। रे योजना केे अंतर्गत प्रभारी अधिकारी शाहिद अली को निर्देशित किया गया। कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर कम्पलिशन देने का कार्य आरंभ करें। जिन निविदाओं मेंं अनुबंध सम्पादित हो गए है उन कार्यो को अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाए। शहर में दोनों समय साफसफाई पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य अधिकरी को निर्देशित किया गया कि वे नालियों से निकलने वाली गाद को तत्काल उठवावें। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना मास्क के बाहर नहीं निकले।