सीवरेज कनेक्शन, कचरा संग्रहण शुल्क तथा संपत्तिकर वसुली को लेकर फोकस
देवास/ सीवरेज की लाईन मे घरो से होने वाले सीवरेज कनेक्शन को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा विभाग प्रमुखो मे संपत्तिकर विभाग से अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव, सीवरेज कनेक्ष्नो के संबंध मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कचरा संग्रहण शुल्क से संबंधित उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं झोनल अधिकारी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री शाहीद अली, उद्यानिकी प्रभारी दिनेश चौहान के साथ बैठक आहूत की जाकर अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव को संपत्तिकर जिन क्षेत्रो से जमा नही हो रहा है तथा जिन उद्योगो से बकाया संपत्तिकर की वसुली नही हो रही है उन पर फोकस कर वसुली मे प्रगति लाकर लक्ष्यपूर्ति किये जाने हेतु कहा गया। इसी प्रकार सीवरेज लाईन से घरो का सीवरेज कनेक्शन अधिक से अधिक मात्रा मे जोडे जाने के कार्य मे प्रगति नही मिलने से शासन निर्देशानुसार समयावधी मे कनेक्शनों को जोडे जाने हेतु उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को वैचारिक समस्याओ का निराकरण करते हुये समयावधी मे अधिक से अधिक कनेक्शन किये जाने हेतु कहा गया। इसी प्रकार कचरा संग्रहण शुल्क की वुसली सम्पूर्ण वार्डो से 30 प्रतिशत ही होने पर लक्ष्यपूर्ति हेतु उपायुक्त तनूजा मालवीय को प्रक्रिया तैयार कर किस झोन से कितना कचरा संग्रहण शुल्क प्राप्त हो रहा है की जानकारी के साथ तीनो झोनल अधिकारियो का वसुली लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। बैठक मे तीनो विभाग प्रमुखो को मुख्य कार्यो मे शासन निर्देशानुसार लक्ष्यपूर्ति हेतु संपत्तिकर वसुली एवं घरो के सीवरेज कनेक्शन तथा कचरा संग्रहण शुल्क वसुली के लिये गठित दल के साथ कार्य मे प्रगति लाने हेतु कहा गया।