सीटी बस ट्रास्पोर्ट कम्पनी के अध्यक्ष पद पर मनोनित हुई महापौर सीटी बस संचालन के संबंध मे बोर्ड की बैठक

देवास/ महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल सीटी बस कम्पनी मे अध्यक्ष के पद पर मनोनित। संचालित सीटी बस एवं अन्य कार्यो के लिए ऐजेन्डो पर चर्चा हेतु बोर्ड बैठक आहूत की गई। जिसमे सीटी बस संचालन के संबंध मे महत्पूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा कर जानकारी ली गई। जिसमे शहर मे लास्ट माईल कनेक्टिविटी दिये जाने हेतु प्रथम चरण मे प्रमुख तीन मार्गो पर 20 ई. रिक्शा पी.पी.पी. मोड पर संचालित की जाने हेतु क्लस्टर क्रमांक 1 मे संचालक द्वारा द्वारा उचित तरीके से बस संचालन नही करने के संबंध मे चर्चा की, क्लस्टर 1 मे कुल 24 बसो का संचालन किया जाना था। प्रशासनिक स्वीकृति शासन से प्राप्त होने के पश्चात भी आपरेटर द्वारा 14 बसे ही क्रय की गई है शेष 10 बस क्रय हेतु चर्चा की, बस संचालक के द्वारा बस संचालन मे अनुशासनहीनता की जाने पर भी चर्चा की। इंट्रा सीटी बस आपरेशन सुचारू रूप से नही होन पर अधिरोपित दण्ड राशि 4 बस संचाललको द्वारा जमा की गई। परफार्मेन्स राशि से वसुली की जाने के संबंध मे भी चर्चा की गई। महापौर द्वारा पूर्व बोर्ड मिटिंग मे लिये गये निर्णयो को संज्ञान मे लेकर चर्चा की। महापौर द्वारा शहर मे 3 प्रमुख स्थानो पर राजोदा रोड बायपास रोड पर, बिलावली मंदिर के पास एबी रोड पर, इन्दौर रोड डाईट कॉलेज के सामने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने, 20 ई. रिक्शा पी.पी.पी. मोड पर, भोपाल चौराहे से मेंढकी धाकड तक नवीन रूट बनाये जाने के साथ 6 बसो की अतिरिक्त संचालनो की अनुमति भी प्रदान की। वर्तमान मे रसुलपुर चौराहा तक चलने वाली बसो का रूट बढाकर संजय नगर बिंजाना तक चलाये जाने, निगम सीमा क्षेत्र से 25 किलो मीटर की परिधि मे विद्यार्थियो, आम नागरिको की सुविधा के लिए सीटी बस का संचालन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। शीघ्र ही कार्य को सुचारू रूप दिया जावेगा साथ ही अमृत योजनान्तर्गत निर्धारित मापदण्डो अनुरूप व्हीजीएफ राशि मे निकाय द्वारा सम्मिलित की जाने वाली निकायं।श राशि 10 प्रतिशत रूपये 70 लाख 81 हजार 848 रूपये निगम द्वारा कम्पनी को प्रदाय किये जाने तथा कार्यरत स्टाप कर्मचारियो की समयावधी बढाने के संबंध मे चर्चा, वित्तीय स्थिती के लिए नये स्त्रोत पर चर्चा, इस प्रकार अन्य बिन्दुओ पर भी चर्चा कर कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। शहर मे वाहन पार्किंग को लेकर जगह चिन्हित किये जाने के निर्देश भी दिये। बैठक मे आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, आरटीओ अधिकारी जया वासवा.डीएसपी किरण शर्मा.सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजेश कौशल उपस्थित रहे।