सीएम हेल्प लाईन तथा समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक आयुक्त द्वारा ली गई

 

 


देवास/ सीएम हेल्प लाईन मे निगम संबंधी की गई शिकायतो का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी निरंतर मानटिरींग कर शिकायतकर्ता से समक्ष मे या दूरभाष पर सम्पर्क कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण करावे तथा समयावधी पत्रो की समीक्षा कर उनका भी शीघ्र निराकरण करें। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो तथा समयावधी पत्रो की बैठक के दौरान निगम अधिकारियो को दिये गये। आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो की समीक्षा की गई तथा समयावधी पत्रो को भी समय सीमा मे उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये साथ ही एमआर-1, 12 मे किये जाने वाले कार्यो की जानकारी निगम प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा से ली गई। साथ ही मीठाा तालाब पर आउट डोर जीम की तैयारी कर चालु करने के निर्देश के साथ मयूर गार्डन के शेष बचे कार्यो को 7 दिवस मे पूर्ण करवाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी शाहीद अली को बैठक के दौरान दिये गये। आयुक्त द्वारा फीश मार्केट के टेण्डर की कार्यवाही अतिशीघ्र करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये गये। निगम द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यो के टेण्डरो के निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत कर टण्डरो की समीक्षा कर कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करवाने हेतु आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त प्रिया वर्मा को निर्देश दिये गये।