सीएम हेल्प लाईन एवं समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक आयुक्त द्वारा

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सीएम हेल्प लाईन एवं समयावधी पत्रो के निराकरण के संबंध मे समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे एल-3, एल-4 पर आने वाली शिकायतो का निराकरण एल-1, एल-2 पर ही करावें। इस संबंध मे संबंधित प्रभारी अधिकारियो को अपने-अपने विभाग मे प्रतिदिन सीएम हेल्प लाईन की मानिटरिंग के साथ संबंधित शिकायत का निराकरण मौके पर निरीक्षण कर निरकरण करावें। इसी प्रकार समयावधी पत्रो की विभागवार जानकारी प्राप्त कर समय पर पत्रो के संबंध मे कार्य सुनिश्चित कर समय सीमा मे ही निराकरण करें। साथ ही निगम संबंधी किये जाने वाले विकास कार्यो की आमंत्रित निविदाओ की विभागीय जानकारी प्राप्त कर संबंधित विभाग प्रमुखो को किये जा रहे कार्यो की मानिटरींग किये जाने के निर्देश दिये गये।