सिटीजन फिडबेक जागरूकता लाने के लिए विक्रमसभा भवन मे अयोजित हुआ कार्यक्रम सिटीजन फिडबेक से देवास शहर फाईव स्टार रेटिंग मे नम्बर वन आयेगा शहरवासी स्वच्छता के लिए अपना फिडबेक अवश्य देवें

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत निगम द्वारा शहर मे किये जा रहे सफाई कार्याे पर सभी समाज के नागरिकगण अपना सकारात्मक फिडबेक देकर देवास शहर को नम्बर वन बनाने मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायें उक्त उदगार महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने 23 अगस्त बुधवार को स्थानिय विक्रमसभा भवन मे समस्त समाजो के पदाधिकारियो की स्वच्छता संबंधित लिंक पर अपना सीटीजन फीडबेक कार्यक्रम मे व्यक्त किये। महापौर ने कहा की किसी भी शहर की स्वच्छता सभी शहरवासियो की जागरूकता से ही संभव होती है। सभापति रवि जैन ने अपने उद्बोधन मे कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सम्पूर्ण भारत मे स्वच्छता अभियान चलाया जाकर नगरीय निकायो व नगर परिषदो के बीच स्वछता के कार्याे की प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिससे शहरो व ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रतियोगिता मे बढचढकर हिस्सा लेते हुए सफाई कार्याे को प्राथमिकता से किये जाकर नागरिको की सहभागीता से अच्छे परिणाम भी आ रहे है। समाजजनो से अनूरोध है कि आप सभी अपने समाज के लोगो को स्वच्छता मे सहयोग देकर शहर के प्रति अपना सकारात्मक फिडबेक जरूर देवें। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने अपने उदबोधन मे कहा की प्रत्येक समाज के सम्मानिय नागरिकगण देवास शहर का स्तंभ है आप सभी की सहभागीता से दिये जाने वाले सकारात्मक फिडबेक से देवास शहर को 3 लाख की आबादी वाले देश के शहरो मे फाईव स्टार रेटिंग व वाटर प्लसकृप्लस मे नम्बर 1 ला सकते है। श्री अग्रवाल ने सभी समाजजनो से आग्रह कर समाज के प्रत्येक नागरिको को अपना सकारात्मक फिडबेक देने के लिए स्वच्छता अभियान मे अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम मे आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा उपस्थित सभी समाज के पदाधिकारियो से कहा की स्वच्छता अभियान मे अपने समाज के लोगो का अधिक से अधिक संख्या मे फिडबेक करवाकर अपने शहर को स्वच्छता मे अग्रणी बनाने के लिए एवं फाईव स्टार रेटिंग व वाटर प्लसकृप्लस मे नम्बर 1 की श्रेणी मे लायेगें। आयुक्त ने सभी समाजजनो को स्वचछता के मापदण्डो की जानकारी देते हुए प्रोजेक्टर मे माध्यम से मोबाईल एप से फिडबेक की प्रक्रिया से भी उपस्थितजनो को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गुरूचरणसिह सलूजा, महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष दिपक करपे, अ.भा. ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, पूर्व पार्षद विष्णु मोदी, मांगीलाल विजयवर्गीय, राजपूत समाज अध्यक्ष अनूपसिह जाधव, पूर्व एल्डरमेन गुणपालसिह पवार,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष रिशी कुमार सोनी, नोटरी एडवोकेट दिनेश नेरनिया, सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल जवाहर चौक शैलेन्द्र सोनी, कल्याण भूतडा ने भी शहर की स्वच्छता के प्रति किये जाने वाले कार्याे पर अपनेकृअपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे निगम शहरी गरीबी उपशमन समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल कहार, विपुल अग्रवाल तथा निगम लोक निर्माण विभाग से रणजीतसिह पंजाबी आदि सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निगम जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने किया तथा आभार अरूण तोमर ने माना।