साफ-सफाई व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दरोगाओ व सफाई मित्रो की उपस्थिती भी चेक की

देवास/ स्वच्छ भारत मिशन 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा शहर मे की जा रही साफ-सफाई व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 18, 21, 22, 23, 25, 26, 39, 43 का आयुक्त द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। वार्डो की कालोनियो मे खुले प्लॉटो पर कचरा व गंदगी पाये जाने पर अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये उपस्थित दरोगाओ को सख्त चेतावनी देते हुये दो दिवस मे उक्त प्लॉटो पर गंदगी व कचरा उठवाये जाने हेतु निर्देश दिये साथ ही रहवासियो द्वारा कचरा फैंकते डालते हुये पाये जाने पर सख्त रूप से चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी अन्तर्गत आयुक्त द्वारा वार्ड 43 मे सफाई मित्रो की उपस्थिती चेक की गई। जिसमे दोपहर पश्चात की सफाई कार्य मे प्रभारी दरोगा विकास पिता शांतिलाल को अनुपस्थित पाये जाने तथा वार्ड 21 मे गंदगी पाये जाने पर प्रभारी दरोगा उमेश पिता प्रकाश तथा वार्ड 21 मे सफाई मित्र श्रीमती नर्मदा पति श्यामलाल को अनुपस्थित पाये जाने एवं वार्ड 26 मे सफाई मित्र श्रीमती संगीता पति संजय के द्वारा कचरा जलाते हुये पाये जाने पर 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को दिये गये। आयुक्त द्वारा गायत्री विहार कालोनी मे सफाई व्यवस्था के लिये एक अतिरिक्त सफाई मित्र की सफाई व्यवस्था किये जाने के साथ की कालोनी मे दवाई वितरण ऐजेंसी के द्वारा दुकान के सामने कचरा डालते हुये पाये जाने पर उसी समय एक हजार रूपये की चालानी कार्यवाही निगम स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे द्वारा की गई।