समयावधी पत्रो तथा स्वच्छता संबंधि चल रहे कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा

देवास। सीएम हेल्प लाईन व निगम के कार्यो की समीक्षा आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव के साथ साप्ताहिक बैठक आहूत की जाकर संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही शहर मे चल रहे विकास कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करने के साथ ही आमंत्रित निविदाओं की प्रक्रिया को भी समयावधि मे पूर्ण करने हेतु कहा तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए किये जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यो की जानकारी जिसमे सभी वार्डो से सफाई व्यवस्था रंगाई, पुताई एवं ग्रीनरी तथा जिन क्षेत्रो मे कार्य शेष है उन क्षेत्रो की व्यवस्थाओ की जानकारी तैयार की जाकर वार्ड उपयंत्रियो को प्रस्तुत करने हेतु कहा। उपायुक्त तनूजा मालवीय को स्वच्छता पर फोकस करते हुये आई.ई.सी. सेग्रीगेशन तथा सफाई व्यवस्था का प्लान तैयार किये जाने हेतु कहा साथ ही वार्ड बावडिया, लक्ष्मण नगर तथा मेंढकी क्षेत्र के तीन बडे नालो से संबंधित चर्चा करते हुए आयुक्त के द्वारा कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया एवं संबंधित उपयंत्रियो से उक्त तीन नालो के वार्ड क्षेत्रो तथा औद्योगिक क्षेत्र से नालो मे आने वाला पानी किन क्षेत्रो से आकर मिलता है उन क्षेत्रो की सम्पूर्ण जानकारी तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया।