समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों के साथ आयुक्त ने ली कचरा संग्रहण शुल्क में लापरवाही बरतने पर 23 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

देवास। समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए एक बैठक निगम के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ निगम आयुक्त ने ली। जिसमें उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की समय सीमा में किए जाने वाले कार्यों का निराकरण शीघ्र कर अवगत करावें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक बुधवार को निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ ली। जिसमें उन्होनें निर्देश दिए कि समायवधि पत्रों का निराकरण समय सीमा में हो। लंबित टेण्डरों की कार्यवाही की जानकारी लेते हुए शीघ्र निराकरण कर पोर्टल पर अपडेट कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही सामाग्री जब्त करने के निर्देश दिए। इसी के साथ राजस्व वसूली को लेकर राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली और बढ़ाने के लिए निर्देश देते हुए जिन संपत्तिकर, जलकर बकाया करदाताओं के द्वारा करों का भुगतान नहीं किया गया है उन पर कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त के द्वारा सीएम हेल्पलाईन में इस माह में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता निरीक्षक भूषण पंवार तथा जलप्रदाय से उपयंत्री दिलीप मालवीय को प्रशंसा पत्र देते हुए बधाई दी। इसी के साथ कचरा संग्रहण शुल्क लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं आने पर 23 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की गई। कचरा संग्रहण शुल्क लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं व लापरवाही करने पर 4 कर्मचारियों को सेवा से कार्य मुक्त किया। इसके साथ ही कर्मचारी प्रफुल्ल गिल्लोरे के द्वारा वसूली नहीं की जाने पर निलंबित किया, साथ ही 13 कर्मचारियों का वेतन रोका तथा 5 कर्मचारियों की असंचयी प्रभाव से 2-2 वेतन वृद्धि रोकी गई। इस प्रकार कचरा संग्रहण शुल्क वसूली को लेकर 23 कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की गई। साथ ही राजस्व उपनिरीक्षकों को अपने अधीनस्थ वार्ड दरागाओं के माध्यम से सीवरेज लाइन से घरों की सीवरेज लाइन का कनेक्शन तीव्र गति से करवाए जाने के लिए कहा।