सफाई व्यवस्थाओ पर रहवासियो से फीडबेक लें-उपायुक्त

देवास/ नगर निगम द्वारा सभी वार्डाे मे की जा रही सफाई व्यवस्थाओ पर फीडबेक लेने हेतु नगर निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग के प्रभारियो व दरोगाओ की बैठक निगम बैठक हॉल मे ली जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपायुक्त द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी प्रभारियो व वार्ड दरोगाओ को कहा कि अपने-अपने वार्ड मे की जा रही सम्पूर्ण सफाई व्यवस्थाओ का फीडबेक रहवासियो से लें तथा सफाई कार्याे मे किसी भी प्रकार की समस्या को तत्काल दूर किये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक मे स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, चंदन सोनी, एसबीएम से विशाल जोशी, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड सहित सभी वार्ड प्रभारी व दरोगा उपस्थित रहे।