सफाई व्यवस्थाओ का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

देवास/ शहर मे नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया जाकर सफाई कार्यो मे लापरवाही बरतने पर निगम स्वच्छता उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड, वार्ड दरोगा महेश बिरगडे, उमेश सिहोते, विजय पिता प्रकाश, राहुल बाली, सफाई मित्रो मे विशाल रामपाल, राधेश्याम रघु, सतीश कुरेश के वेतन काटने के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. केलकर को मौके पर ही दिये गये। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान रहवासियो की सुविधाओ हेतु अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर तौडी रोड पर आधुनिक कम्युनिटी टॉयलेट बनाने एवं भोपाल चौराहे पर नवीन मुत्रालय बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। निरीक्षण के दौरान निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, आई.ई.सी. प्रभारी विशाल जोशी, उपयंत्री श्याम रघुवंशी, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, आदि साथ रहे।