सफाई मित्र हमारी रीढ की हड्डी-श्री बैस अब परिचय पत्र हर दरोगा, सफाई मित्र के पास रहेगा

देवास। 5 अक्टुबर गुरूवार को नगर निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस ने सफाई मित्र, दरोगाओ से सौजन्य भेंट कर समीक्षा बैठक निगम बैठक हाल मे आहूत की। वार्ड के सभी दरोगाओ ने अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस,लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया का स्वागत किया गया। आहूत बैठक मे अध्यक्ष श्री बैस को सभी वार्ड के दरोगाओ द्वारा अपनी बात रखी। उनके वार्ड मे काम करते समय जो समस्या आ रही है उससे अवगत कराया। आगामी नवरात्री पर्व को देखते हुए अध्यक्ष श्री बैस ने बैठक मे सभी दरोगाओ को अपने आईडी कार्ड बनवा कर देने हेतु कहा तथा अपना कार्य करते समय ड्रेस रहने हेतु कहा। दरोगाओ द्वारा वार्डाे मे कचरा गाडी, डम्फी गाडी तथा अन्य उपकरण नवरात्री पूर्व दिये जाने हेतु मांग रखी साथ ही सभी दरोगाओ को साप्ताहिक पेट्रोल भी दिये जाने हेतु कहा। अध्यक्ष श्री बैस एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया ने बताया कि पूर्व मे गत दिनो महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन,आयुक्त रजनीश कसेरा से चर्चा की गई थी। जिसमे आयुक्त ने उक्त बातें एमआईसी मे रखी जाने हेतु कहा गया था। दरोगाओ ने सफाई कार्याे मे लगने वाले संसाधनो की मांग रखी। जिसे श्री बैस ने आश्यक सामग्री नवरात्री के पूर्व उपलब्ध कराने स्वास्थ्य अधिकारी को कहा। स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया ने कहा कि सभी के परिचय नवरात्री पर्व के पूर्व बनवा दिये जावेगें सभी दरोगा व सफाई मित्र अपने परिचय पत्र के साथ नवरात्री मे कार्य करेंगें। आहूत बैठक के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक राजू सांगते ने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना हम सब का दायित्व है। आगामी नवरात्री पर्व को देखते हुए हम सभी अपने कार्य पर फोकस रखेगें। बैठक मे स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष व दरोगा विकास सांगते, विजय सांगते आदि सहित सभी दरोगा उपस्थित रहे।