सफाई मित्रो के साथ निगम की टीम 24 घण्टे राउण्ड ओ क्लाक कार्य कर रही है

देवास/ शारदीय नवरात्री के पावन पर्व पर बाहर व शहर से माताजी टेकरी पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधाओ हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम द्वारा माताजी टेकरी पर आवश्यक रूप से साफ-सफाई, शुद्ध पीने के पानी तथा विशेष विद्युत व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओ द्वारा माताजी को चडाये जाने वाले प्रसाद के पश्चात अनावश्यक बची सामग्री के कचरे को तत्काल उठाये जाने हेतु निगम सफाई मित्रो की टीम 24 घण्टे राउण्ड ओ क्लाक कार्य कर रही है। टेकरी के प्रमुख स्थानो पर डस्टबीन रखी गई है बिनो की सफाई के साथ शौचालयो की भी सफाई निरंतर रूप से की जा रही है। माता टेकरी पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओ को शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था निगम द्वारा प्रमुख स्थानो पर की गई है। इन्दौर रोड प्रमुख मार्ग के साथ ही सर्विस रोड, पाथवे की पानी से सफाई के साथ कच्चे मार्गो पर पानी का छिडकाव किया जा रहा है। साथ ही रात्रीकालीन व्यवस्थाओ मे सफाई के साथ आवश्यक विद्युत व्यवस्था की भी मानिटरिंग की जा रही है। आयुक्त ने निगम के संबंधित अधिकारियो से कहा कि नवरात्री पर्व पर माताजी टेकरी एवं शहर मे श्रद्धालुओ की सुविधाओ हेतु की जा रही व्यवस्था चाक चौबंद रहे जिससे श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु अपने सौंपे गये कार्यो की सतत रूप से मानिटरिंग करते रहे।