सफाई पखवाडा को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक आहूत सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो-आयुक्त

देवास। स्वच्छता सफाई पखवाडा को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अधिकारियो, कर्मचारियो, दरोगाओ तथा अन्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत कर सफाई कार्याे की समीक्षा की। शहर मे व्यवसाईक क्षेत्रो एवं रहवासी क्षेत्रो तथा प्रमुख मार्गाे, डिवाईडरो की सफाई, गाजर घास कटाई एवं गार्डनो के रखरखाव के साथ नालियो की सफाई पर चर्चा की। उल्लेखनिय है कि विगत दिनो पूरे प्रदेश मे सफाई कर्मियो ने उनकी मांगो को लेकर एक दिवसीय हडताल पर रहे थे। स्वाभाविक है कि सफाई मित्रो के द्वारा काम बंद होने पर शहर के व्यावसाईक क्षेत्रो का तथा घर-घर कचरा संग्रहण नही हुआ। सफाई मित्रो के द्वारा एक दिवस पश्चात कार्य पर उपस्थित होकर सफाई कार्य पुनरूआरंभ हुआ। आयुक्त ने सभी दरोगाओ, स्वच्छता निरीक्षको को कहा कि सफाई व्यवस्था पर पुरा फोकस करें। स्वास्थ्य अधिकारी को डिवाईडरो की सफाई, गाजर घास की कटाई के साथ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि उद्यानो मे हमारे शहर के नागरिको के साथ सिनियर सिटीजन सुबह व शाम को टहलने आते है। गार्डनो के रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग प्रतिदिन हो के निर्देश उद्यान विभाग प्रभारी को दिये। सभी दरोगाओ को अपने वार्डाे मे की जा रही सफाई व्यवस्थाओ को लेकर वार्डाे के नागरिको तथा सिनियर सिटीजनो से उनके विचार जाने ओर अपने संसाधनो से सफाई व्यवस्था सूचारू रूप से करें। सभी लीटरबीनो की प्रतिदिन सफाई हो तथा लीटरबीन के आस-पास कचरा न हो, सभी लीटरबीनो पर गीला, सुखा कचरा अलग-अलग हो,के स्लोगन लिखावें। लीटर बीन राहगीरो के उपयोग के लिए है, मार्गाे पर लगे लीटरबीनो मे प्रतिष्ठान एवं घरो का कचरा न डले इसका विशेष ध्यान दरोगा रखें। आयुक्त ने डोरकृटुकृडोर कचरा गाडीयो की जानकारी लेते हुए, घर-घर कचरा संग्रहण सही हो, कचरा गाडीयो पर स्लोगन लिखवायें ताकि नागरिको को अलग-अलग कचरा डालने मे आसानी हो। कचरा गाडीयों की प्रतिदिन सफाई हो, टुट फुट पर ध्यान दें। सभी प्रमुख मार्गाे के शौचालयो की प्रतिदिन सफाई हो, व्यवसाईक क्षेत्रो मे रात्रीकालीन सफाई कार्याे की मानिटरिंग करें। खुले प्लाटो पर कचरा नही डले इस पर वार्ड दरोगाओ को उनके वार्ड क्षेत्रो मे मानिटरिंग करने हेतु कहा। आयुक्त ने कहा कि अपने घरो के आस-पास सफाई रखना स्वास्थ्य विभाग के साथ निगम के हर कर्मचारियो के साथ शहर के नागरिको का दायित्व है, हम शहर को स्वच्छ रखें, हम सभी मिलकर शहर के सभी रहवासियो के साथ मिलकर देवास शहर को स्वच्छता मे अव्वल दर्जे पर रखेगें। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के हमारे सफाई मित्रो द्वारा की जाने वाली सफाई कार्याे मे लगने वाले संबंधित संसाधनो मे कोई कमी नही होगी। बैठक मे उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक एवं दरोगा उपस्थित रहे।