सफाई कर्मियों के कार्य की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

देवास  नगर निगम देवास सफाई कर्मियों के कार्य की गुणवत्ता सुधार हेतु निगम परिषद हॉल मे विशेष कार्य शाला (स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग) आयोजित की गई , कार्य शाला के दौरान स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा सफाई कर्मियों को डिजीटल एप्लीकेशन जैसे माय देवास एप्लीकेशन को किस प्रकार प्रयोग करे , स्मार्टफोन के माध्यम से किस प्रकार डिजिटल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाएं, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान की जाने वाली सावधानियां व गीले सूखे कचरे को किस प्रकार मशीनी कृत करके कचरे का प्रसंस्करण किया जाता है इस हेतु विस्तार से बताया व समझाया गया ताकि सफाई कर्मियों के कार्य कौशल व गुणवत्ता में सुधार किए जा सके