सत्तापक्ष ने निगम कार्यालय में की श्री गणेश जी की पूजा अर्चना

देवास। दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव के पावन पर्व अंतर्गत नगर निगम में विराजित भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना नगर निगम सत्तापक्ष नेता मनीष सेन द्वारा योजना एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रभारी राम यादव के साथ की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद इंजेरे एन टोप्पो, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, रणजीतसिंह पंजाबी, रविन्द्रसिंह ठाकुर, विशाल जगताप, ताराचंद चौधरी, हेमराज सांगतेे, सुनील जोशी तथा अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।