सडक पर गंदगी करने व कचरा फेंकने पर निगम द्वारा चालानी कार्यवाही

देवास/ शहर मे स्वच्छता को लेकर निगम द्वारा सफाई अभियान के तहत व्यवसईक क्षेत्रो के साथ मुख्य सभी मार्गो पर स्वच्छता को लेकर निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। मानिटरिंग के दौरान सडक पर या खुली जगहो पर रहवासियो व प्रतिष्ठान संचालाको द्वार कचरा फेंकने व गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 26 दिसंबर सोमवार को निगम स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा मोती बंगला स्थित श्री राम बिल्डिंग मटेरियल द्वारा मेन रोड पर कचरा डालने, रईस अली द्वारा डिवाइडरो की जालियों में कचरा फेक कर गंदगी करने एवं उज्जैन रोड पर श्री राहुल द्वारा कचरा जलाये जाने पर निगम की टीम द्वारा रूपये 2 हजार 2 सौ की चालानी कार्यवाही की गई साथ ही बिल्डिंग मटेरियल संचालक का संपत्तिकर बकाया था जिसे निगम की टीम द्वारा मौके पर ही राशि रूपये 14500 का चेक लिया गया। चालानी व वसुली कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, सहायक राजस्व निरीक्षक रविन्द्रसिह ठाकुर यूजर चार्जेस प्रभारी हरेन्द्रसिह ठाकुर, वसुलीकर्ता स्वाधीन खरे प्रभारी दरोगा विकास बंजारे, राजेश गोसर, विकास सांगते, शिवा खत्री, रईस खान, रितेश सांगते,कमलेश रांघवे, विशाल धोलपुरे, विशाल बंजारे आदि वुसलीकर्ता टीम उपस्थित रही।