संबंल योजना अन्तर्गत मृत्यु उपरांत अन्त्येष्टि राशि प्रदान की गई

देवास/ नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबंल योजना अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 20 आदर्श नगर मे स्व. राजेश लोट की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनकी पत्नी पंजीकृत संबंल श्रमिक श्रीमती नूतन लोट को संबंल योजना अंत्येष्टि सहायता नगद राशि रूपये 5 हजार विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद व शहर गरीबी उपशमन प्रकोष्ट प्रभारी शीतल गेहलोत के साथ शासन योजनान्तर्गत निगम द्वारा स्वीकृति उपरांत पंजीकृत संबंल श्रमिक श्रीमती नूतन लोट को प्रदान की गई। इस अवसर पर वार्ड के शेलेन्द्र चावडा, नरेन्द्र मालवीय, धीरेन्द्र तिवारी, श्रवण चौहान, निगम एनयुएलएम शाखा प्रभारी लिपीक समीर शेख, निगम सर्वेयर प्रभारी राकेश चौहान आदि साथ रहे।