संपत्तिकर व जलकर के बकायादारो पर कुर्की की कार्यवाही निरंतर जारी
देवास/ नगर निगम द्वारा संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि की वसुली हेतु करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च होने से बकाया राशियो को जमा करवाने हेतु कहा जा रहा है। वहीं जो संपत्तिकरदाता अपने करो का भुगतान नही कर रहे है ऐसे करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जा रही है। संपत्तिकर के बकायादार जिन्हे निगम द्वारा बकाया संपत्तिकर के बील भी दिये गये है इसके पश्चात भी करदाताओ द्वारा अपने बकाया करो की राशि जमा नही की जा रही है ऐसे करदाताओ मे पुष्पाबाई सुभाषचंद निवासी नई आबादी पर 77 हजार 555, मुक्ति मार्ग निवासी रमेश केशु जी सिसोदिया पर 60 हजार 452, कर्मचारी कालोनी निवासी गजराजसिंह भंवरसिह राजपूत पर 53 हजार 898, कृष्णपुरा निवासी नरेन्द्र पटेल रमेश पटेल पर 53 हजार 448,नई आबादी निवासी मुलचंद रामलाल शर्मा पर 51 हजार 462, मुक्ति मार्ग निवासी श्रीमती कमर फातमा हनीफ मोहम्मद पर 50 हजार 428, कालानीबाग निवासी अनवर एहमद खान गौरी, सेजादबी अनवर गौरी पर 49 हजार 843, कालानीबाग निवासी ओमप्रकाश शिवाजीराम मण्डलोई पर 49 हजार 539, कालानीबाग निवासी गीता बहादुरसिंह बलोदिया पर 47 हजार 489,कालानीबाग निवासी सत्यनारायण नंदराम सोलंकी, श्रीमती लता पर 47 हजार 188 की संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर इन करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। वहीं कुर्की की कार्यवाही के दौरान संपत्तिकर के बकायादारो मे लीलाबाई फतेहसिह द्वारा 43 हजार 954, रूकमणीबाई राजमल मोदी द्वारा 30 हजार, राजेश रूक्मीकाका द्वारा 25 हजार, बच्चुराम साधुमल के द्वारा 20 हजार, भारत पेट्रोलियम चामुण्डा मोटर्स द्वारा 40 हजार 300, सादिक कमरूद्दीन द्वारा 25 हजार की राशि निगम की टीम को जमा कराई गई।